ऊना में दो महीने में 26 शोषण के मामले

By: Dec 10th, 2018 12:05 am

ऊना—चाइल्ड हेल्पलाइन सर्किल ऊना में दो माह के भीतर ही रौंगटे खड़े कर देने वाले मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकतर मामले कार्यस्थल पर यौन प्रताड़ना और स्कूलों में बच्चों को पीटने के हैं। बच्चों से श्रम करवाने, अहाते व ढाबों में मासूमों से जबरन काम लेने के हैं। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 नंबर पर बच्चों के साथ हो रहे शोषण की शिकायतें की गई हैं। इन शिकायतों को जिला ऊना चाइल्ड हेल्पलाइन को जांच के लिए सौंपा गया है। करीब दो माह में ऊना सर्किल की चाइल्ड हेल्पलाइन के पास बच्चांे  के शोषण से जुड़े 26 मामले सामने आए हैं। जिनमें से हेल्पलाइन व प्रशासनिक सहयोग से 13 मामलों को निपटा दिया गया है। जबकि अन्य पर जांच जारी है। हमीरपुर क्षेत्र से एक कॉलर ने चाइल्ड हेल्पलाइन का नंबर डायल कर स्कूल के एक अध्यापक पर कुछ बच्चियों पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे। जिस पर हेल्पलाइन ने जांच की मामले को हमीरपुर पुलिस के समक्ष भी लाया गया। वहीं ऊना जिला के एक सरकारी स्कूल के बच्चों ने चाइल्ड हेल्पलाइन में दो अध्यापकों पर न पढ़ाने के आरोप लगाए। इस मामले की शिकायत पर भी कार्रवाई हुई। अंब क्षेत्र के एक स्कूल में छठी कक्षा के छात्र की होमवर्क न करने पर पिटाई किए जाने का मामला आया है। जिसे जांच के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन के समक्ष लाया गया है।  बंगाणा क्षेत्र में एक बच्ची ने पड़ोसियों पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। चिंतपूर्णी क्षेत्र में नन्हे बच्चों से भीख मंगवाने का मामला सामने लाया गया है। हरोली क्षेत्र में अहाते पर मासूम से जबरन काम लिए जाने का मामला है। जिला मुख्यालय पर भी 12 साल के बच्चे से दुकान पर काम करवाने का मामला है। वहीं जिला ऊना में चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से विशेष बच्चों के लिए आर्थिक सहायता की भी मांग की गई है। ऐसे मामलों को लेकर हेल्पलाइन विशेष बच्चों की चिकित्सा जांच करवा रही है। वहीं ऐसे पीडि़त वर्ग को हेल्प करवाने के लिए जिला प्रशासन के समक्ष भी मामलों को लाया गया है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App