एक भी विकास कार्य गिना दिया तो, संन्यास

By: Dec 23rd, 2018 12:01 am

सिरसा -आम आदमी पार्टी ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि हरियाणा में किसी भी सियासी दल ने एक भी स्कूल या अस्पताल में सुधार का काम किया हो तो बता दें तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक शिक्षा प्रणाली से इस कदर ऊब चुके हैं कि वे राष्ट्रपति से आवेदन कर इच्छा मृत्यु तक मांग रहे हैं। श्री केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाते हुए स्कूल-अस्पताल रैली को संबोधित कर रहे थे।       रैली में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोई भी दल ‘स्कूल अस्पताल’ रैली आयोजन की हिम्मत नहीं रखता। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली में स्कूल अस्पतालों का सुधार कर भारत के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है। उन्होंने उपस्थित भीड़ का आह्वान किया कि वे हरियाणा में सरकार बदल दें तो एक माह में राज्यभर के सभी निजी विद्यालयों का आर्थिक मूल्यांकन करवाकर फीस के नाम पर वसूली गई अतिरिक्त राशि अभिभावकों को वापस करवा देंगे तथा अगले पांच वर्ष तक फीस में बढ़ोत्तरी नहीं होने देंगे। ऐसा उन्होंने दिल्ली में कर दिखाया है। श्री केजरीवाल ने लोगों से सवाल किया कि उन्हें स्कूल अस्पताल चाहिए या जाट-गैर जाट के नाम पर दंगे।  उन्होंने कहा कि ऐसा हरियाणा में आप के सत्तारूढ़ होने पर ही संभव है। मैं हरियाणा का बेटा हूं, इसलिए यहां की सियासी हालात बदलना चाहता हूं। सभा को पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, पंजाब संयोजक एवं सांसद भगवंत मान व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भी संबोधित किया। श्री केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश का किसान कर्ज तले दबा है तथा दुखी है। प्रदेश तथा देश की भाजपा सरकार ने फसल बीमा के नाम पर किसानों को लूटने का काम किया है। भाजपा ने इस योजना से अपनी चहेती बीमा कंपनियों को हजारों करोड़ का मुनाफा दिया है। दिल्ली सरकार ने किसान की फसल का बगैर बीमा किए खराब होने पर 50 हजार रुपए प्रति एकड़ के लिहाज से क्लेम देने का काम किया है। उन्होंने बताया कि शहीद एक परिवार का नहीं बल्कि समूचे देश का होता है, दिल्ली सरकार ने शहीद हुए 20 जवानों के परिवारों को एक करोड़ तक की आर्थिक मदद दी है। इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी पांच-पांच करोड़ शहीद परिवार को देने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने अब तक ऐसा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जो समाज शहीद का सम्मान नहीं कर सकता वह कभी तरक्की नहीं कर सकता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App