एचआरटीसी बस लुढ़की, दो की मौत

By: Dec 27th, 2018 12:15 am

जामली के पास पेश आया दर्दनाक हादसा; 27 जख्मी, दो सवार गंभीर

नम्होल – एचआरटीसी के नालागढ़ डिपो की नालागढ़-जयनगर रूट पर जा रही बस बुधवार शाम के समय जामली से दो किलोमीटर आगे अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है, जबकि 27 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया है। इनमें दो को गंभीर हालत में पीजीआई रैफर कर दिया है। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ डिपो की यह बस तय रूट के तहत हर रोज जामली होकर जयनगर जाती है। बुधवार शाम के समय जैसे ही यह बस जामली से महज दो किलोमीटर आगे पहुंची तो अचानक सड़क से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे गंभीर घायल की क्षेत्रीय अस्पताल में मौत हुई है। इसके अलावा शेष घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद तत्काल स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। हालांकि अंधेरा होने के चलते घायलों को सड़क तक पहुंचाने में स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।उधर, सूचना मिलते ही बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की। इस दौरान निगम के बिलासपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे। वहीं, अस्पताल में स्थिति का जायजा लेने के लिए डीसी विवेक भाटिया पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि हादसे में कुलवंत कौर नालागढ़ और रवि कुमार सोलन की मौत हो गई।  प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार और घायलों को दस-दस हजार की फौरी राहत दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App