एटीएम पिन जानकर खाते से उड़ाए दो लाख

By: Dec 16th, 2018 12:01 am

हमीरपुर – एटीएम पिन कोड पूछकर एक व्यक्ति के खाते से शातिर ने दो लाख रुपए उड़ा लिए।   मामला सुजानपुर का है, जहां एक व्यक्ति से फ्राड किया गया है। । पीडि़त ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उसे  फोन आया कि  बैंक से बात की जा रही है और  आपका खाता बंद हो जाएगा। बैंक खाता सुचारू रखने के लिए एटीएम नंबर व पासवर्ड बताना होगा। वह  शातिर के झांसे में आ गया। जैसे ही  एटीएम कार्ड का पिन बताया उसके खाते से दो लाख रुपए साफ हो गए। खाते में सिर्फ दो ही लाख रुपए थे।  थोड़ी देर बाद जब पैस निकलने का मैसेज आया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जब उसने बैंक में जाकर पता किया जो उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि फ्रॉड का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। बावजूद इसके लोग जालसाजों के झांसे में आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस तरह की फ्रॉड कॉल को इगनोर कर दें। बैंक खाते संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी स्वयं बैंक में जाकर लें। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App