एड्स पर रेड रिबन अभियान

By: Dec 1st, 2018 12:01 am

पंचकूला –हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की ओर से हर वर्ष एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए रेड रीबन जागरूकता अभियान चलाया जाता है तथा एक दिसंबर का दिन विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की प्रोजेक्ट निदेशक डा.वीना सिंह ने सेक्टर-छह स्थित कार्यालय महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं से अभियान की शुरुआत झंडी दिखाकर की। उन्होंने बताया कि  इस अभियान के तहत लगातार दो दिन तक लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न जिलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कर एड्स के प्रति सचेत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ‘नो युवर स्टेट्स’ विषय के तहत प्रत्येक व्यक्ति को अपने एचआईवी स्टेट्स को लेकर गांव एवं जिलास्तर पर सभाएं एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएगें। इसके दौरान विशेषकर जेल, विद्यार्थियों, ट्रक चालक, सीआरपीएफ पर्सनल, मेडिकल एवं पैरा लिगल स्टाफ, पीएएचआईवी और बड़ी संख्या में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एड्स नियंत्रण सोसायटी की ओर से 298 परामर्श एवं जांच केंद्र तथा 109 एकल क्लीनिक भी संचालित किए जा रहे है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा, उपसिविल सर्जन डा. ललिता सहित एड्स नियंत्रण सोसायटी के संयुक्त निदेशक डा. सुखवीर पदाधिकारी भी मौजूद थे।

विशेष टीमें फैलाएगी जागरूकता

प्रोजेक्ट निदेशक ने बताया कि तीस सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। ये टीमें कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, भिवानी व कैथल सहित नौ जिलों में कार्यक्रम प्रस्तुत कर जागरूक करने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि रेड रिबन जागरूकता अभियान की टीमें जिला में दप्पर टोल प्लाजा, अंबाला सिटी के न्यू पोलिनिक, सैंट्रल जेल, कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम, पानीपत के टोल प्लाजा, मुरथल विश्वविद्यालय के होस्पिटल कैंपस, सामान्य अस्पताल फरीदाबाद, गुरुग्राम जेल, खरकपुर सीआरपीएफ, रोहतक के पीजीआई स्थित आर्ट सेंटर, सामान्य अस्पताल भिवानी तथा आई जी स्कूल कैथल में रेड रीबन कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक एवं सभाएं आयोजित की जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App