एनएच पर लाश रखकर किया प्रदर्शन

By: Dec 9th, 2018 12:10 am

परिजनों ने आरोपी की मांगी कार्रवाई, धर्मशाला-चंडीगढ़ मार्ग पर चक्का जाम, पुलिस ने शांत करवाया मामला

ऊना—अंब थाना के तहत संघनई निवासी रुकमद्दीन (52) पुत्र मोहम्मदबाद की मौत के मामले में गुस्साए लोगों ने ऊना मुख्यालय पर पुराना बस अड्डा में धर्मशाला-चंडीगढ़ मार्ग पर चक्का जाम किया। गुस्साए लोगों द्वारा अंब पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। साथ ही इस मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने की मांग की। हालांकि पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद इन लोगों ने जाम खोल दिया। वहीं, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा की ओर से इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोगों को गुस्सा शांत हो पाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुकमद्दीन की मौत पीजीआई चंडीगढ़ में हुई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार पुलिस की ओर से सड़क हादसे में मौत बताया गया था। वहीं, बाद में पुलिस की ओर से इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा पुलिस की ओर से इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई है। लेकिन मृतक रुकमद्दीन के परिजनों का आरोप है कि रुकमद्दीन का भतीजा भी इसमें शामिल है। जो कि सेना में तैनात है। लेकिन अंब पुलिस प्रशासन की ओर से उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते गुस्साए लोग शनिवार दोपहर करीब तीन बजे लोगों ने ऊना मुख्यालय पर जाम लगा दिया। करीब 20 मिनट तक लोगों ने जाम लगाया। देखते ही देखते पुलिस प्रशासन भी मौका पर पहुंचना शुरू हो गया। बाकायदा एसएचओ सर्वजीत सिंह मौका पर पहुंचे और उन्होंने जहां लोगों को समझाया साथ ही इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भी गई। इसके बाद पुलिस कर्मी शव को लेकर उपायुक्त कार्यालय परिसर में लोगों के साथ पहुंच गए। वहीं, एसपी दिवाकर शर्मा भी उपायुक्त कार्यालय परिसर में पहुंचे। बाकायदा उन्होंने इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों से बातचीत भी की। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहते हैं मृतक के परिजन

मृतक के दामाद सलामदीन,पुत्र यूसफ मोहम्मद, पुत्र शुक्रद्दीन का आरोप है कि पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर उचित जांच नहीं की गई है। जिसके चलते मामले में संलिप्त एक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाया हैं। जबकि पुलिस को इस बारे में सब जानकारी दी गई थी। उन्होंने कहा कि रुकमद्दीन की हत्या की गई है और इस हत्या के मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ताकि आरोपियों को सजा मिल सके।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App