एनडीए में फिर फूटे बगावत के सुर

By: Dec 26th, 2018 12:02 am

अपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल बोले, नहीं मिल रहा उचित सम्मान

मीरजापुर —2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के एक और सहयोगी दल ने एनडीए कुनबे से बगावत की चेतावनी दे दी है। मंगलवार को अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व पर सहयोगी दलों को उचित सम्मान न देने का आरोप लगाया। सहयोगी दल बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाते हुए पार्टी अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर बीजेपी का प्रादेशिक नेतृत्व अपने व्यवहार में सुधार नहीं लाता है तो मिशन-2019 का रास्ता काफी कठिन हो जाएगा। मंगलवार को आशीष पटेल ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी की हार को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि राज्यों में हुई हार के मुद्दे पर नेतृत्व को चिंतन करने की आवश्यकता है। आशीष ने यह भी कहा कि एनडीए में शामिल दलों के नेता और कार्यकर्ता निराश और हताश हो गए है और सहयोगी दल के जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। ऐसे में अगर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व का यही रवैया रहा तो एनडीए को यूपी में सर्वाधिक क्षति हो सकती है। पटेल ने कहा कि  प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से लगातार केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की उपेक्षा की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App