एमपी-छत्तीसगढ़ में ईवीएम पर रार चुनाव आयोग के दर पहुंची कांग्रेस

By: Dec 2nd, 2018 12:04 am

नई दिल्ली –अभी राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होने वाली है कि इससे पहले ही एक बार फिर ईवीएम विवाद गरमा गया है। शनिवार को कांग्रेस की टीम ने चुनाव आयोग से मिलकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावी परिणाम को प्रभावित करने के लिए साजिश किए जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने चिंता जताते हुए ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी और मनीष तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस की टीम ने चुनाव आयोग को दो अलग-अलग मेमोरंडम सौंपे हैं। चुनाव आयोग से आग्रह किया गया है कि इन राज्यों में चुनाव परिणाम और वोटों की गिनती प्रभावित करने की कोशिशों को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश में चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के लिए ईवीएम से छेड़छाड़ की एक बड़ी साजिश रची जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App