एम्स में एमबीबीएस के लिए रजिस्ट्रेशन तीन जनवरी तक

By: Dec 11th, 2018 12:02 am

 बिलासपुर —ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ  मेडिकल साइंसेज (एम्स) संस्थानों में एमबीबीएस में प्रवेश के लिए इन दिनों रजिस्ट्रेशन करवाने का दौर जारी है। 30 नवंबर से ऑनलाइन शुरू हुई रजिस्ट्रेशन तीन जनवरी तक जारी रहेगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले आवेदक को बेसिक रजिस्ट्रेशन कराना होगा और फिर फाइनल रजिस्ट्रेशन होगी। बेसिक रजिस्ट्रेशन का फाइनल आवेदन स्वीकार हुआ या नहीं, यह 22 जनवरी को एम्स की तरफ से अपडेट किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 25 व 26 मई को राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ होगी। एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह नौ से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन से शाम 6ः30 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आवेदकों को 15 मई को जारी किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि एम्स उन दो संस्थानों में से एक है, जो एमबीबीएस में प्रवेश के लिए एक व्यक्तिगत मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। एडमिशन के बारे में अधिक जानकारी जैसे कि आवेदन पत्र, योग्यता, महत्त्वपूर्ण तिथि, प्रवेश पत्र इत्यादि ए स के बेव पेज से प्राप्त कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस बार एम्स के लिए पंजीकरण करने को दो बार मौका दिया जा रहा है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App