एससी-एसटी के उत्थान को करेंगे हर संभव प्रयास

By: Dec 31st, 2018 12:07 am

सम्मान समारोह में उपाध्यक्ष जय सिंह ने हर समस्या हल करने की भी कही बात, बैकलॉग भर्ती पर सरकार से करेंगे बात

चंबा –अनुसूचित जाति कल्याण समिति चंबा के तत्त्वावधान में अंबेडकर मिशन सोसायटी चंबा, गुरु रविदास सभा, भीमा बाई महिला मंडल, अंबेडकर यूथ क्लब, अनुसूचित जाति एवं जनजाति सरकारी कर्मचारी कल्याण संघ चंबा के सहयोग स्वरूप रविवार को एक अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अंबेडकर भवन सुल्तानपुर में अयोजित किए गए समारोह के दौरान हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम के  उपाध्यक्ष जय सिंह ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। समारोह के दौरान सभी संस्थाओं द्वारा सयुंक्त रूप से एससी/एसटी निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ व बैज लगाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मौजूद सोसायटी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उपाध्यक्ष ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा की अनुसूचित जाति का बैक लॉग भरने की बात सरकार के समक्ष की जाएगी। वहीं प्रमोशन में आरक्षण के लिए संविधान का 85वां संसोधन लागु करवाया जाएगा । उन्होंने अंबेडकर भवन सुल्तानपुर की चारदीवारी, रास्ते की मरम्मत व शौचालय का काम शीघ्र करवाने हेतु जिलाधीश से मिलने की बात कही। साथ ही संस्थाओं की ओर से उन्हें दिए सम्मान को लेकर उन्होंने उकना धन्यवाद कयिा।  इस मौके पर समिति के अध्यक्ष केएल शाह, महासचिव रतन सूर्या, रविदास सभा के प्रधान जितेश्वर सूर्य, महासचिव अविनाश, कोषाध्यक्ष अनूप राही, अंबेडकर मिशन के अध्यक्ष शिवकरन चंद्रा, महासचिव योगेश्वर अहीर, बाल्मीकि सभा के महेंद्र, प्रीतम, पार्षद जितेंद्र सूर्या, पूर्व पार्षद अमृता सहित, तीसा, भरमौर, चंबा एवं भटियात के लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App