एसीईटी के छात्रों ने पराली से निकाला ईंधन

By: Dec 8th, 2018 12:01 am

अमृतसर—  किसान आमतौर पर धान और गेहूं की कटाई करने के बाद इसकी पराली को जला देते हैं। इसका प्रमुख कारण अगली फसल को बीजने में होने वाली देरी है। वहीं, अमृतसर कालेज ऑफ  इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने इस समस्या का समाधान निकाला है। यहां पायरोलिसिस प्रोसेस से बायोमास के रूप में ईंधन निकालने के लिए पराली का उपयोग किया जा रहा है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App