ओवरलोडिंग बसों पर हो कार्रवाई

By: Dec 6th, 2018 12:05 am

नाहन—उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों तथा जिला के सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए कि छत पर सवारियों बैठाने वाली बसांे के विरुद्व शुन्य सहनशीलता नीति अपनाएं तथा उनके सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं व ऐसी बसों के परमिट को रद्द करने के लिए अनुमोदित किया जाए। ललित जैन हाल ही में जिला सिरमौर के जलाला पुल पर हुई बस दुर्घटना के उपरांत जिला में सड़क सुरक्षा तथा यातायात की स्थिति को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में उपास्थित जिला के अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जिला मंे दुर्घटना संभावित स्थानों को चयनित करें तथा उन्हें लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सही करवाएंं ताकि जिला में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की संख्या मंे कमी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में वाहन जांच के दौरान क्षेत्रीय वाहन अधिकारियों को नजदीकी पुलिस थाना अथवा चौकी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर आवश्यता अनुसार सुरक्षा कर्मी उपलब्ध करवाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों द्वारा जांच के दौरान निलंबित किए गए चालकों के लाइसेंस की प्रतिलिपि का प्रयोग करने की स्थिति मंे चालक के विरुद्व सख्त कार्रवाई की जाएगी त उन्होंने कहा कि निकट भविष्य मंे जिला मंे कागज की वजाय सख्त पलास्टिक से बने चालक लाइसेंस जारी किए जाएंगे ताकि नकल की समस्या  को कम किया जा सके बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, एसडीएम शिलाई योगेश चौहान, एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा, एसडीएम संगडाह राजेश धीमान, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिरमौर  सुनील शर्मा, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिरमौर सोना चौहान तथा एचएस प्रोवेशन मेजर शंशाक गुप्ता उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App