और मौके पर ही बन गया राशन कार्ड

By: Dec 3rd, 2018 12:05 am

टाहलीवाल —जनमंच के दौरान बाथड़ी निवासी सुनील कुमार व उसके परिवार का नया राशन कार्ड मौके पर ही बनाकर दिया गया। जनमंच के दौरान सुनील कुमार ने राशन कार्ड न बनाने का मामला रखा जिस बारे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए तथा जनमंच के दौरान ही सुनील कुमार को नए बने राशन कार्ड का वितरण भी कर दिया गया। जनमंच के दौरान ही भदसाली निवासी रजिंद्र कुमार पुत्र परस राम ने वर्ष 2016 में पटवार सर्किल भदसाली में चौकीदार के पद पर चयन न होने का मामला रखा। जिस बारे रजिंद्र कुमार का कहना है कि चौकीदार के पद पर कम अंक वाले व्यक्तियों का चयन कर लिया गया जबकि साक्षात्कार में उन्हंे दरकिनार किया गया। ईसपुर निवासी नरेंद्र पाठक ने रास्ता बनाने की मांग रखी जिस बारे संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। टिब्बियां पोलियांबीत निवासी संतोख सिंह ने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस व वन विभाग की निरीक्षण चौकी स्थापित करने की मांग रखी जिस बारे डा. राजीव सहजल ने कहा कि मामले को उचित स्तर पर उठाया जाएगा। सचिव दि बाथू माजरा गुरपलाह कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित द्वारा पीडीएस डिपो का कारोबार आवंटन का मामला रखा, जिस बारे में उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। जनमंच के दौरान ही दुलैहड निवासी राजीव कुमार तथा पंडोगा निवासी किरना देवी ने वर्षा के कारण फसलों को हुए नुकसान की बीमा राशि न मिलने का मामला रखा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App