कंपनियों की मनमानी रोकेंगे, कर्मियों के हित बचाएंगे

By: Dec 31st, 2018 12:04 am

बरोटीवाला में समस्याएं सुनने के बाद विधायक राजेंद्र गर्ग ने विधानसभा में मुद्दा उठाने का दिया आश्वासन

घुमारवीं -घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि निजी कंपनियों में कार्यरत प्रदेश के कर्मियों व कामगारों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। उनके हितों की रक्षा की जाएगी। मनमानी करने वाली प्राइवेट कंपनियों पर नकेल कसी जाएगी। निजी कंपनियों में कार्यरत कर्मियों के मसलों को विधानसभा में उठाया जाएगा तथा इस बाबत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी अवगत करवाया जाएगा। विधायक राजेंद्र गर्ग रविवार को बरोटीवाला में आयोजित निजी कंपनियों में कार्यरत घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के कर्मियों व कामगारों को संबोधित कर रहे थे। बरोटीवाला में रविवार को निजी कंपनियों में कार्यरत घुमारवीं के कर्मियों का धन्यवाद करने के लिए विधायक परमजीत पम्मी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान विधायक राजेंद्र गर्ग ने निजी कंपनियों में कार्यरत घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के कर्मियों व कामगारों का विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए आभार जताया तथा उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर कर्मियों व कामगारों ने घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग के समक्ष निजी कंपनियों की मनमानी सहित अन्य समस्याओं को रखा, जिस पर घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग ने निजी कंपनियों में कार्यरत कर्मियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। समस्याओं को विधानसभा में उठाने तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखने का भी भरोसा दिलाया। चुनावों में जीत के बाद इतिहास में पहली बार निजी कंपनियों में कार्यरत कर्मियों का धन्यवाद करने के लिए घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग पहुंचे। जिन्होंने औद्योगिक क्षेत्र की निजी कंपनियों में कार्यरत घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के करीब छह हजार लोगों का धन्यवाद किया तथा उनकी समस्याओं को सुना।   इस मौके पर विधायक परमजीत पम्मी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. श्रीकांत, राज गर्ग, राजेश शर्मा , बाबू लाल धर्माणी तथा नितेश सहित सैकड़ों की संख्या में निजी कंपनियों में कार्यरत कर्मी व कामगार मौजूद थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App