कठुआ की टीम कबड्डी चैंपियन

By: Dec 6th, 2018 12:06 am

मंड मियानी में टूर्नामेंट, 40 टीमों ने दिखाए प्रतिभा के जौहर

इंदौरा – मंड मियानी के युवाओं द्वारा आयोजित पहला डे-नाइट प्रो-कबड्डी टूर्नामेंट जम्मू-कश्मीर के कठुआ की टीम ने जीत लिया है। टूर्नामेंट में हिमाचल, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से आई 40 टीमों के खिलाडि़यों ने भाग लिया।  चार दिन चले इस टूर्नामेंट के क्लोजिंग में समाजसेवी शाम सिंह ने मुख्यातिथि की भूमिका निभाते हुए उन्होंने आयोजकों को 11000 हजार का योगदान दिया। इस दौरान कमेटी द्वारा उन्हें व उनके साथ आए ब्लाक के चैयरमैन सतपाल कटोच, भाजपा मंडल इंदौरा के महामंत्री अश्विनी शर्मा, हिमाचल हज कमेटी के सदस्य काशिमद्दीन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।  फाइनल मैच में कठुआ क्लब ने मंड मियानी की टीम को 38-30 के अंतर से मैच जीता। याकूब को बेस्ट डिफेंडर तथा नूर को बेस्ट रेडर का इनाम दिया गया। इस दौरान कमेटी के प्रधान जगदीप सिंह, सुरेश कुमार, मोहम्मद हुसैन, आलमगीर व सलमान ने टूनामेंट को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App