कपूर ने जांची शीतकालीन सत्र-मोदी के दौरे की तैयारियां

By: Dec 7th, 2018 12:11 am

धर्मशाला में खाद्य आपूर्ति मंत्री ने जिला प्रशासन के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

धर्मशाला   —खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने गुरुवार को धर्मशाला में जिला प्रशासन के साथ बैठक कर दस दिसंबर से आरंभ हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 दिसंबर को प्रस्तावित धर्मशाला दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।  अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल उपस्थित थे। बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों और विधानसभा सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के ठहरने, यातायात प्रबंधन, पेयजल एवं बिजली आपूर्ति, खानपान, स्वास्थ्य और स्वच्छता व्यवस्था इत्यादि सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की गई। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विधानसभा की ओर एवं गगल हवाई अड्डे से धर्मशाला की ओर आने वाली सभी सड़कों को सुधारने के निर्देश दिए। बैठक के उपरांत खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने अधिकारियों के साथ तपोवन में विधानसभा परिसर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल उपस्थित रहे। इस मौके पर उपायुक्त संदीप कुमार ने खाद्य आपूर्ति मंत्री को जिला प्रशासन की पूर्व तैयारियों से अवगत करवाया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनके निर्देशानुरूप शेष सभी तैयारियां समय रहते पूरी की जाएंगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने कानून व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात सहित पुलिस द्वारा की गई सभी तैयारियों की जानकारी दी।

मंत्री ने किया सभा स्थल का निरीक्षण

मंत्री किशन कपूर ने पीएम नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा के लिए तय पुलिस मैदान धर्मशाला का दौरा कर सभा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस व अन्य सभी विभागों को प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां 20 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री के दौर से प्रदेश में विकास की गति और तेज होगी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App