कबड्डी में सेवन एक्स बगेटू बना चैंपियन

By: Dec 4th, 2018 12:05 am

कंडाघाट—कंडाघाट के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत बाशा में दो दिन तक चले  बिजेश्वर देवता बगेटू मेला धूमधाम से मनाया गया। मेले के समापन अवसर पर पूर्व मंत्री एवं सोलन के विधायक डा. धनी राम शांडिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कंडाघाट के अध्यक्ष संजीव ठाकुर व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हमिंद्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। सोलन के विधायक डा. धनी राम शांडिल के मेले में पहुंचने पर मेला कमेटी के प्रधान राजेंद्र सहित मेला कमेटी के सदस्यों ने फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। दो दिन तक चले इस बिजेश्वर देवता बगेटू मेले के दौरान जूनियर व सीनियर कबड्डी, ठोडा खेल, रस्साकस्शी, मटका फोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जूनियर कबड्डी का फाइनल मैच सेवन एक्स बगेटू व कोटी दवेरा के मध्य खेला गया, जिसमें सेवन एक्स बगेटू ने कोटी दवेरा को हराकर फाइनल मैच जीता । जबकि सीनियर कबड्डी का फाइनल मैच बु्रणा व पश गांव के मध्य हुआ, जिसमें ब्रुणा की टीम ने पश गांव की टीम को हराकर फाइनल मैच अपने नाम किया। सीनियर  कबड्डी फाइनल मे विजेता रहने वाली टीम को 25000 जबकि उपविजेता रही टीम को 18000 रुपए देकर सम्मानित किया वही जूनियर कबड्डी मंे विजेता टीम को  3100 व उपविजेता रहने वाली टीम को 2100 रुपए दिए गए।   वहीं रस्साकस्शी प्रतियोगिता बगेट़ू व ब्रुण टीम के मध्य  हुआ, जिसमें बगेटृू की टीम विजेता रही। वही मटका फोड़ प्रतियोतिगा बु्रण के युवक डीनू ने जीती। मेले के दौरान मुख्यातिथि सोन के विधायक डा. धनी राम शांडिल ने मेला कमेटी के अपनी और से 21000 रुपए दिए।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App