कांग्रेस की चार्जशीट में वक्फ बोर्ड पर निशाना

By: Dec 29th, 2018 12:01 am

शिमला – कांग्रेस चार्जशीट में कई विभागों पर निशाना साधा गया है, लेकिन इसमें से एक राज्य का वक्फ बोर्ड भी है। वक्फ बोर्ड अपने गठन के बाद से ही किसी न किसी मामले में सुर्खियों में रहा है और इस दफा इसमें सदस्यों के टीए-डीए पर सवाल उठे हैं। कांग्रेस ने चार्जशीट में कहा है कि यहां सदस्यों को दिए गए टीए-डीए के तथ्यात्मक सुबूत उनके पास मौजूद हैं, जिसमें गड़बडि़यां सामने आई हैं। कांग्रेस की चार्जशीट में वक्फ बोर्ड का शामिल होना अहम है, क्योंकि वक्फ बोर्ड एक छोटी संस्था है, जिसे सरकारी क्षेत्र में उतना अधिक अधिमान नहीं दिया, मगर यह एक समुदाय विशेष का प्रतिनिधित्व प्रदेश में करता है। वक्फ बोर्ड की प्रदेश में करोड़ों रुपए की संपत्ति है और इसी संपत्ति को लेकर अदालतों में कई तरह के विवाद भी हैं। अदालती चक्कर से बोर्ड बाहर नहीं आ पा रहा है और इसका नुकसान उसकी कमाई पर पड़ रहा है। बावजूद इसके वहां पर वित्तीय अनियमितताओं के मामलों को कांग्रेस अपनी चार्जशीट में शामिल कर रही है, जिससे बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। वैसे राज्यपाल को सौंपी गई चार्जशीट में  सभी प्रकार के मामलों पर जांच करवाई जाएगी, लेकिन खुद बोर्ड को भी इस पर जांच करवानी चाहिए। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि वक्फ बोर्ड पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं, जिनकी जांच सरकार को करवानी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App