कांग्रेस की जीत, जश्न

By: Dec 12th, 2018 12:08 am

गांधी चौक पर फोड़े पटाखे; लड्डू बांटे, 2019 के चुनावों में भी जीत का किया दावा

हमीरपुर —तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली जीत के बाद हमीरपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक हमीरपुर में जीत का जश्न मनाया। कांग्रेस ने गांधी चौक पर पटाखे फोड़ और मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की।  इस मौके पर जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर की अध्यक्षता में गांधी चौक पर जश्न मनाया गया। जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि धनतंत्र के ऊपर जनतंत्र की जीत हुई है। इस जीत का सारा श्रेय राहुल गांधी के नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र और अमित शाह के घमंड की जबरदस्त हार हुई है। इस मौके पर उनके साथ कुलदीप पठानिया, सुनील शर्मा बिट्टू, अजय शर्मा, मनोज शर्मा, निशा कटोच, विवेक कटोच, मदन कौंडल, विक्रम शर्मा, राजेश ठाकुर, सुमन भारती, सुनील कुमार, राकेश रानी, संगीता कटोच, शशि शर्मा, सुनील ठाकुर, केसी भाटिया, होशियार सिंह, रणजीत धीमान, शिवजोत शर्मा, कैप्टन रणजीत, राज चौहान, रमेश लार्ड, अनिल श्याम, हैप्पी, मोहित, रजनीश गांधी, परवेश ठाकुर, सुभाष ठाकुर, अश्वनी शर्मा व कैप्टन प्रदीप डोगरा आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App