कृषि विभाग में 12 एडीओ सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट

By: Dec 6th, 2018 12:01 am

शिमला – राज्य सरकार ने 12 कृषि विकास अधिकारियों को सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट्स (एसएमएस) पदों पर तैनातियां दी हैं। उनकी यह तैनाती क्लास-वन (राजपत्रित) कॉमन कैडर में उनके मौजूदा पे-स्केल के तहत ही बिना वित्तीय लाभ के प्रदान की गई है। सरकार की अधिसूचना के तहत सतपाल धीमान को एसएमएफ कार्यालय पपरोला से एसएमएस विकास खंड पांगी, ईश्वर चंद को एसएमएस निरमंड से एसएमएस शिलाई, राम चंद को डीडीए पालमपुर से एसएमएस भरमौर, भूप सिंह को एसएमएस द्रंग से डीपीडी आत्मा नाहन, नरेश कुमार को एसडीएससीओ सरकाघाट से एसडीएससीओ मंडी, ओम प्रकाश को डीडीए बिलासपुर से एसएमएस जेडबीएनएफ नाहन, अनिल को सीनियर एनालिटिकल केमिस्ट कार्यालय शिमला से वाइस प्रिंसीपल, समेटी, डा. देवेंद्र कुमार को डीडीए बिलासपुर कार्यालय से एडीओ कृषि निदेशालय शिमला, सतनाम सिंह को एसडीएससीओ कार्यालय नालागढ़ से आरपीडीओ राजगढ़, हितेंद्र सिंह को एसडीएससीओ मंडी से एसएमएस जेडबीएनएफ मंडी, धर्मचंद को एससी सेक्शन गोहर मंडी से एसएमएस जेडबीएनएफ केलांग और योगराज को एसएमएस सुंदरनगर से डीपीडी आत्मा केलांग में तैनाती दी गई है। सरकार ने इन सभी अधिकारियों को दस दिन के भीतर तैनात रहने के आदेश जारी किए हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App