केंद्र-प्रदेश सरकार के खिलाफ   गरजी युवा कांग्रेस

By: Dec 1st, 2018 12:10 am

चंबा—युवा कांग्रेस की चंबा इकाई ने शुक्रवार को देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मुख्यालय में धरना- प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। इस विरोध प्रदर्शन के उपरांत युवा कांग्रेस ने सहायक आयुक्त रम्या चौहान के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया। शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन की अगवाई युवा कांग्रेस की शहरी इकाई के अध्यक्ष अमन मिर्जा ने की। युकां शहरी अध्यक्ष अमन मिर्जा ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी से महंगाई चरम पर पहंुच गई है। महंगाई के चलते आम आदमी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं रसोई गैस की कीमत चार सौ से बढ़कर एक हजार रुपए को पार कर गई है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम न उठाए गए तो आंदोलन को उग्र रूप प्रदान किया जाएगा। युवा कांग्रेस के सहसचिव पंकज कुमार ने कहा कि केंद्र में सत्ता में आने से पूर्व भाजपा महंगाई को लेकर केंद्र की कांग्रेस सरकार को कोसती थी, लेकिन जब से मोदी सरकार ने सत्ता संभाली है,  तब से महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है। महंगाई को नियंत्रित करने में भाजपा पूरी तरह से विफल रही है। रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थ सहित अन्य चीजें महंगी हो रही हैं, मगर भाजपा सरकार कुंभकर्णीय नींद सो रही है। इस मौके पर कपिल भारद्वाज, चरणजीत सिंह, विनय कुमार मेहरा, रविकांत व हरीश कुमार समेत काफी तादाद में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App