कैसे पढ़ाएं, बताएगी टीचर ऐप

By: Dec 2nd, 2018 12:02 am

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी शिक्षकों क ो एप्लीकेशन डाउनलोड करने के दिए निर्देश

शिमला -प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अब टीचर ऐप काम करेगी। अब शिक्षक को टीचर ऐप बताएगी कि किस तरह से वह बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ा सकता है। बताया जा रहा है कि अभी मात्र साठ फीसदी शिक्षकों ने ही इस ऐप को डाउनलोड किया है। इस ऐप को सभी शिक्षकों को जल्द से जल्द डाउनलोड करने के लिए विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग का मानना है कि बच्चों को किस प्रकार से बेहतर शिक्षा प्रदान की जाए, इस पर लगातार प्रदेश सरकार विचार-विमर्श कर रही है, जिसके तहत यह ऐप शुरू की गई है। उन्होंने सभी शिक्षण समुदाय से अपील की कि वे अपने शिक्षण ज्ञान को अपडेट रखें और नई विधाओं के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के लिए शुरू की गई इस ऐप का उद्देश्य अध्यापकों को किसी भी समय, कहीं भी शून्य लागत पर अध्यापन कार्य सीखना बनाना बताया है। इसमें देश-विदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सुधारों की जानकारी शिक्षकों को प्रदान करने के बारे में कहा गया है। बताया जा रहा है कि ऐप और इसकी सामग्री शिक्षकों को निःशुल्क प्रदान की जा रही है। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि शिक्षा मंत्री इस एप्प का उद्घाटन कर चुके हैं। शिक्षा मंत्री ने उस दौरान सभी शिक्षकों को यह ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत सभी शिक्षकों को यह कहा जा रहा है कि इस ऐप को डाउनलोड करें। बताया जा रहा है कि यह ऐप एंडरॉयड फ ोन पर डाउनलोड की जा सकती है। इसके बाद ऑफलाइन मोड में भी यह उपलब्ध है। टीचर एप्लिकेशन डिजिटल सामग्री तैयार कर रहा है, जो प्रशिक्षु अध्यापकों के करियर के लिए ऐप पर उपलब्ध होगी। इसमें सेवारत शिक्षकों को प्रति वर्ष 10 से 15 पाठ्यक्रम सीखने में सहायता मिलेगी।

इस तरह काम करेगी एप्लीकेशन

टीचर ऐप में गणित, भाषा एवं साहित्य व विज्ञान सीखने व सिखाने की प्रक्रिया पर आधारित डेढ़ घंटे तक के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। टीचर्ज ऐप पर वर्ष 2020 तक करीब 1000 घंटे की सामग्री उपलब्ध होगी, जिसका लाभ शिक्षक बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षा देने को उठा सकते हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App