खजियार में डेढ़ दर्जन रेहडि़यों को दिलाया नया ठिकाना

By: Dec 1st, 2018 12:05 am

चंबा—विश्वविख्यात पर्यटन स्थल खजियार में वन्य प्राणी विभाग ने शुक्रवार को खजियार में सड़क किनारे सजी करीब डेढ़ दर्जन रेहडि़यों को स्थानांतरित कर दिया गया है। ये रेहडि़यां अब खजियार मैदान के मुख्य द्वार के पास मौजूद एक समतल स्थान पर सजेंगी, जबकि खाली हुए स्थान पर अनारकली रेलिंग लगाने पर विभाग विचार कर रहा है। इस कार्रवाई के दौरान थाना सदर प्रभारी प्रशांत ठाकुर की अगवाई में पुलिस टीम भी मौजूद रही। उल्लेखनीय है कि  ये रेहडि़यां खजियार मैदान के सामने के मनमोहक दृश्य पर दाग साबित हो रही थीं। गत दिनों विभागीय अधिकारियों द्वारा खजियार के सौंदर्यीकरण हेतु तैयार की गई योजना में इन रेहडि़यों को हटाने पर भी विचार किया गया था, जिसके बाद रेहड़ी धारकों के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई और उनकी सहमति के बाद विभाग ने उन्हें स्थानांतरित करने की योजना तैयार की। रेहडि़यों को स्थापित करने के लिए उचित भूमि का चयन करने के उपरांत शुक्रवार को योजना को अमलीजामा पहनाया गया।  उधर, डीएफओ वाइल्डलाइफ  निशांत मंढोत्रा ने बताया कि खजियार में सड़क के किनारे सजी डेढ़ दर्जन रेहडि़यों को आम सहमति के बाद स्थानांतरित किया गया है। रेहडि़यों को फिलहाल मैदान के मुख्य द्वार के साथ लगती समतल भूमि पर सजाने की अनुमति प्रदान की गई है। ईको टूरिज्म के माध्यम से जल्द ही रेहड़ी संचालकों को रेहडि़यां प्रदान करने पर विचार किया जा रहा है। रेहड़ी संचालकों के लिए निकट भविष्य में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App