खाई में गिरी गाड़ी, दो लोगों की मौत

By: Dec 3rd, 2018 12:02 am

नैनीताल— उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिला के मुनस्यारी में बारातियों को ले जा रहा एक गाड़ी खाई में गिर गई। गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। मरने वालों में एक नेपाली नागरिक भी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, धारचूला के दारमा से मुनस्यारी के जलथ गांव के लिए बारातियों को लेकर आ रही एक गाड़ी जौलजीवी-मुनस्यारी मार्ग पर दरकोट के पास खाई में गिर गई। गाड़ी में नौ लोग सवार थे। इनमें से दो बारातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अन्य सात घायल हो गए। मृतकों की पहचान मुकेश वर्मा पुत्र धर्मानंद और अरविंद सिंह पुत्र नरी सिंह के रूप में हुई है। मुकेश वर्मा वाहन चालक हैं और अरविंद नेपाली मूल निवासी हैं।  घायलों को उपचार के लिए पिथौरागढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App