खालसा कालेज में पहला एथलेटिक्स टूर्नामेंट आज

By: Dec 2nd, 2018 12:01 am

 श्रीआनंदपुर साहिब बाबा बंदा सिंह बहादुर यूथ क्लब रजिस्टर्ड मटोर की ओर से करवाए जा रहे पहले एथलेटिक्स टूर्नामेंट की सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। क्लब के सरपरस्त कैप्टन तरसेम सिंह, क्लब के प्रधान भगवंत सिंह मटोर व मुख्य सलाहकार बलविंदर सिंह लोदीपुर ने बताया कि क्लब की ओर से श्रीगुरु तेग बहादुर खालसा कालेज में करवाए जा रहे टूर्नामेंट का उद्घाटन सेवा के पुंज संत बाबा लाभ सिंह जी किला आनंदगढ़ साहिब वालों की ओर से रविवार को सुबह दस बजे किया जाएगा। इनाम वितरण नगर काउंसिल श्रीआनंदपुर साहब के प्रधान हरजीत सिंह जीता की ओर से विशेष तौर पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस एथलेटिक टूर्नामेंट में लड़कों के वर्ग में 100, 200, 400, 800,1500 व 5000 मीटर की रेस करवाई जाएगी। इसके साथ लांग जंप, गोला फेंकना  आदि इवेंट करवाए जाएंगे। लड़कियों के वर्ग में 100, 200, 400 मीटर रेस करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विजेता खिलाडि़यों को कम्र बार इवेंट 2100, 1500 व 1100 रुपए नकद इनाम स्वरूप दिए जाएंगे तथा बेस्ट एथलीट को 3100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा क्लब के वाइस प्रधान प्रदीप सिंह मान, महासचिव सुखदीप सिंह, खजांची हरजिंदर सिंह बंटी,प्रेस सचिव अमरीक सिंह पम्मी व बलजीत सिंह राणा आदि उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App