गत्ता फैक्टरी में शिफ्ट होगा पशुपालन फार्म

By: Dec 30th, 2018 12:04 am

बिलासपुर –बिलासपुर के कोठीपुरा मंे प्रस्तावित एम्स साइट पर स्थित पशुपालन विभाग के फार्म को अब रघुनाथपुरा स्थित बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरी के पास बंद पड़ी गत्ता फैक्टरी में शिफ्ट किया जाएगा। पिछले दिन शिमला में आयोजित एनुअल प्लानिंग मीटिंग में नयनादेवी के विधायक रामलाल ठाकुर द्वारा उठाए गए इस मसले पर वन मंत्री ने यह आश्वासन दिया है, साथ ही कहा है कि जल्द ही इस बाबत आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी और फार्म शिफ्ट करने के लिए जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी। नयनादेवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने शनिवार को यहां खुलासा किया कि पशुपालन विभाग के फार्म को बंद पड़ी गत्ता फैक्टरी में स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार की वार्षिक प्लानिंग की बैठक में जब सभी विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के बारे में नई योजनाओं के बारे में बजट का प्रावधान मांगा तो वहीं उन्होंने भी अलग-अलग योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में बजट की मांग की। रात के करीब आठ बजे जब उन्हें बोलने का अवसर मिला तो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की साइट पर राजपुरा में चल रहे कार्यों के बारे में भी बात रखी कि इस संस्थान का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए, साथ ही बड़े प्रभावशाली तरीके से राजपुरा में चल रहे पशुपालन विभाग के फार्म को बिरोजा फैक्टरी में बनाई गई गत्ता फैक्टरी में शिफ्ट करने की भी वकालत की। राम लाल ठाकुर ने बताया कि पूर्व में रही कांग्रेस की सरकार ने भी यह मंजूरी दे दी थी, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद यह मसला लटक गया था। अब बताया जा रहा है कि प्रशासन धारटटोह के पास कहीं फार्म शिफ्ट करने के बारे मंे विचार कर रहा है। लेकिन जब रघुनाथपुरा में व्यवस्था उपलब्ध है तो फिर अन्यत्र शिफ्ट करने का कोई औचित्य नहीं रह जाता। रामलाल ठाकुर ने बताया कि इस प्लानिंग की बैठक में जब इस फार्म के बारे में पक्ष दृढ़ता से रखा तो अंततः प्रदेश सरकार ने भी इस फार्म को रघुनाथपुरा में तबदील करने की अनुमति दे दी और खुद प्रदेश सरकार के वनमंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि यह बिरोजा फैक्टरी के साथ गत्ता फैक्टरी वाली जमीन इस फार्म के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App