गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 190 अंक और निफ्टी 60 अंक चढ़ा

By: Dec 11th, 2018 4:26 pm

गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 190 अंक और निफ्टी 60 अंक चढ़ा

मुम्बई-रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे और देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना के प्रारंभिक रूझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लग रहे झटके से खुलते ही लाल निशान में गया घरेलू शेयर बाजार शानदार वापसी करते हुए मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सीडी, स्वास्थ्य, सीडीजीएस और एफएमसीजी समूहों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 190.29 अंक की बढ़त के साथ 35,150.01 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 60.70 अंक की तेजी के साथ 10,549.15 अंक पर बंद हुआ।शुरूआती कारोबार में बाजार पर आरबीआई के गवर्नर के इस्तीफा का सबसे अधिक असर रहा जिससे यह खुलते ही लाल निशान में चला गया। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के शुरूआती रूझान को लेकर निवेशक उतने आशंकित नहीं रहे। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन को लेकर निवेशक पहले से ही तैयार दिखे।केंद्र सरकार ने आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के कारण बाजार में मची अफरातफरी को शांत करने की कोशिश करते हुए आज कहा कि सरकार स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि आरबीआई किसी एक खास व्यक्ति पर निर्भर नहीं है। देश की संस्थागत क्षमतायें काफी मजबूत हैं। श्री कुमार के इस बयान का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव दिखा। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में निजी क्षेत्र के यस बैंक के शेयरों में सर्वाधिक 7.29 प्रतिशत की तेजी रही। यस बैंक की 13 दिसंबर को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक में नये प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम की चर्चा होनी है। विदेशी बाजारों में अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते पर आज हुई बातचीत का सकारात्मक प्रभाव रहा। चीन के वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार चीन के उप राष्ट्रपति लिउ हे ने अमेरिका के वित्त सचिव स्टीवन म्यूचिन से इस संबंध में बातचीत की। चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी हुवावेई की मुख्य वित्तीय अधिकारी की गिरफ्तारी के कारण बीते कई दिनों से दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर निवेशक अाशंकित थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App