गुडि़या हेल्पलाइन पर  घरेलू हिंसा की सबसे ज्यादा शिकायतें

By: Dec 20th, 2018 12:01 am

कांगड़ा – प्रदेश में महिलाआें-युवतियों को सुरक्षा देने के लिए शुरू की गई गुडि़या हेल्पलाइन में सर्वाधिक शिकायतें घरेलू हिंसा की पहुंची हैं। घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाते हुए दस महीने में शिकायतें दर्ज करवाने में कांगड़ा जिला पहले स्थान पर है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर शुरू होने के बाद नवंबर तक डोमेस्टिक वायलेंस के खिलाफ शिमला दूसरे और मंडी तीसरे स्थान पर है। लाहुल-स्पीति जिला से एक भी शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर नहीं पहुंची है।  इसी वर्ष जनवरी में प्रदेश सरकार ने गुडि़या हेल्पलाइन नंबर 1091 प्रदेश की महिलाआें को सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किया था, जिससे कि किसी भी आपात स्थिति के दौरान सुरक्षा प्राप्त कर सकें, जिसके चलते 26 जनवरी 2018 से लेकर 15 नवंबर 2018 तक प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से 1134 शिकायतें इस हेल्पलाइन नंबर पर महिलाओं व युवतियों ने दर्ज करवाई हैं। इसमें सर्वाधिक शिकायतें शिमला, कांगड़ा तथा मंडी जिला से दर्ज हुई हैं। जानकारी के अनुसार गुडि़या हेल्पलाइन नंबर पर दस महीने में शिमला जिला से विभिन्न शिकायतों से संबंधित 220 कॉल्स आई हैं। हेल्पलाइन पर दर्ज की गई इन शिकायतों में से 57 घरेलू हिंसा से संबंधित थी। कांगड़ा से कुल 199 शिकायतों में से 79 घरेलू हिंसा तथा मंडी जिला की दर्ज 182 में से 52 शिकायतें घरेलू हिंसा से संबंधित हैं। इसी प्रकार बिलासपुर से दर्ज 91 में से 35 शिकायतें डोमेस्टिक वायलेंस, ऊना की 73 में से 29, हमीरपुर के 73 में से 33, सोलन की 73 में से 13, चंबा की 67 में से 22, सिरमौर की 64 में से 12, कुल्लू की 39 में से दस तथा पुलिस जिला बद्दी में दर्ज कुल 44 में से सात शिकायतें घरेलू हिंसा से संबंधित हैं।

1129 शिकायतें निपटाईं, पांच शेष

गुडि़या हेल्पलाइन पर 1134 शिकायतें विभिन्न मामलों से सबंधित पहुंची हैं। इनमें से 352 शिकायतें घरलू हिंसा, फोन पर मिस बिहेव  227, छेड़छाड़ की 103, किडनैपिंग की 43, फेक फेसबुक अकाउंट बनाने की 29 तथा अन्य विभिन्न मामलों से संबंधित 370 शिकायतें हेल्पलाइन में पहुंची। इसके अलावा दुष्कर्म से संबंधित भी दस शिकायतें गुडि़या हेल्पलाइन में दर्ज हुई हैं। गुडि़या हेल्पलाइन पर दर्ज कुल शिकायतों में 1129 में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निपटा दी हैं। वहीं, पांच मामले विचाराधीन हैं, जबकि 72 मामलों में एफआईआर दर्ज की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App