गुरुकुल स्कूल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ

By: Dec 31st, 2018 12:06 am

चंडी, बद्दी –गुरुकुल पब्लिक हाई स्कूल दिग्गल में 13वां सालाना वार्षिक वितरण समाहरोह बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें जिला सोलन के भाजपा महासचिव व नालागढ़ पूर्व बीडीसी अध्यक्ष बलविंदर ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। विद्यालय में प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से माहौल को भक्तिमय कर दिया, स्वागत गीत के पश्चात इस स्कूल के चेयरमैन विनीत शर्मा, प्रधानाचार्य और एसएमसी प्रधान राजेश शर्मा ने मुख्यातिथि को  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा इस कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान दिया गया। वार्षिकोत्सव के इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर आए हुए अतिथियों व अभिभावकों की खूब वाहवाही लूटी, वंदेमातरम्, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, समूह गान, देश भक्ति के नृत्य, पंजाबी, हरियाणवी व आधुनिक गीतों, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर आधारित नृत्य, मोबाइल फोन की खामियों पर आधारित, नशा निवारण सहित कई ज्वलंत विषयों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया जिसका श्रेय इस स्कूल के शिक्षकों को जाता है । कार्यक्रम के दौरान स्कूल के चेयरमैन विनीत शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया व आए हुए सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों का इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।  मुख्याथिति ने स्कूल को वाटर कूलर भी भेंट किया । कार्यक्रम के अंत में इस स्कूल के प्रतिभावान बच्चों को पारितोषिक वितरण भी किया गया कक्षा नर्सरी कक्षा में शाकसी पहले, अमित दूसरे और अभिनव तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा केजी में नेहा पहले, हरमान दूसरे और योग राज शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। पहली कक्षा में कविता पहले, अमित व अभिनव ठाकुर दूसरे और वत्सल शर्मा  तीसरे स्थान पर रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App