गौरव संग्रहालय की दीवारों पर होंगे शहीदों की वीरता के किस्से

By: Dec 30th, 2018 12:04 am

एक दीवार पर बिलासपुर से सेना के उच्च पदों पर आसीन होकर गौरव प्रदान करने वाले अफसरों की जीवनी भी होगी अंकित

बिलासपुर –बिलासपुर में निर्माणाधीन हिमाचल के पहले हाईटेक शहीद स्मारक के कार्य के लिए देश के 29 राज्य और पांच केंद्र शासिक प्रदेशों का योगदान मिला है। अभी तक स्मारक का सत्तर फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि 30 जनवरी को आर्मी दिवस के अवसर पर इसे समर्पित करने का लक्ष्य तय किया गया है। यह खुलासा उपायुक्त विवेक भाटिया ने किया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुतियां देने वाले वीर सपूतों की बलिदान गाथाओं की स्मृतियां धूमिल न हों, इसके लिए एक ईंट शहीद के नाम अभियान चलाकर लोगों के सहयोग से बिलासपुर के चंगर में शहीद स्मारक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सुखद आश्चर्य है कि जिला बिलासपुर में बनाया जा रहे शहीद स्मारक के निर्माण में योगदान देने वाले लोगों में न केवल बिलासपुर बल्कि पूरे हिमाचल के लोग बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हंै। इस संदर्भ में मोहाली के नाईपर संस्थान में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मोहाली ने की। इस समारोह में उपस्थित सहयोग समिति के संयोजक कैप्टन सतीश व सह संयोजक डा. अनिल अंगरीश की अगवाई में 250 लोगों ने निर्णय लिया कि बिलासपुर में बनाए जा रहे शहीद स्मारक के गौरव संग्रहालय के निर्माण के लिए सहयोग करेंगे, जिसके लिए उन्होंने गर्भगृह में निर्मित किए जा रहे गौरव संग्रहालय के निर्माण के लिए समूचा खर्च उठाने का बीड़ा उठाया है। उल्लेखनीय है कि इस गर्भगृह में निर्मित की जा रहे गौरव संग्रहालय की आठ दीवारों पर देश के स्वतंत्र होने के पश्चात विभिन्न युद्धों व सेना द्वारा चलाए गए आपरेशन में शहीद हुए वीर सैनिकों की फोटो और वृतांत उकेरा जाएगा, जबकि एक दीवार पर जिला बिलासपुर से सेना में उच्च पदों पर आसीन होकर जिला को लिए गौरव प्रदान करने वालेउच्च सेना अधिकारियों का वृतांत भी अंकित किया जाएगा, ताकि भावी पीढ़ी इन रणबांकुरों से देश भक्ति व राष्ट्रीय भावना को की प्रेरणा ले सके। इस अवसर पर स्मारक के संयोजक संजीव राणा ने बताया कि शहीद स्मारक का कार्य प्रगति पर है और लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और शीघ्र ही यह स्मारक लोगों के अवलोकन के लिए आरंभ कर दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App