घ्राण स्कूल में स्टेज बनाने को दो लाख

By: Dec 22nd, 2018 12:05 am

पंडोह-द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर ने घ्राण व  बिहणधार स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की। विधायक ने सात लाख 50 हजार की लागत से नवनिर्मित भवन का विधिवत लोकार्पण किया और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में जवाहर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और छात्रों को घरद्वार के समीप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जवाहर ठाकुर ने विद्यार्थियों को नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने का आह्वान किया और अपना पूरा ध्यान शिक्षा के साथ खेल तथा अन्य गतिविधियों की ओर रखने को कहा। उन्होंने शिक्षक वर्ग का भी आह्वान किया कि वे भी विद्यार्थियों को नशे जैसी बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर विधायक ने घ्राण स्कूल में स्टेज निर्माण के लिए दो लाख, देव पराशर मंदिर तक सड़क निर्माण के लिए एक लाख, करड़ देहरा थलाकन रोड के लिए दो लाख, कार्यक्रम के लिए दस हजार रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर प्रधानाचार्या अनिता, प्रधानाचार्य भाग सिंह, जीएसएमसी प्रधान लते राम, चैने राम, प्रधान मांचली देवी, उपप्रधान खेम सिंह, महामंत्री द्रंग मंडल संजय, जिला युवा मोर्चा महामंत्री सुरेश कटारिया, महिला मोर्चा द्रंग महामंत्री कृष्णा, शक्ति केंद्र अध्यक्ष पद्म, धार बूथ के अध्यक्ष कौल सिंह, बूथ पालक मान सिंह, हेमराज, बूथ अध्यक्ष बिहणधार मेद राम, चीना लाल, तारा चंद, मेहनी पंचायत के उपप्रधान दीनानाथ, वार्ड मेंबर ओम चंद, व सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App