चार्जशीट के बारे में मुझे पता नहीं

By: Dec 29th, 2018 12:15 am

वीरभद्र बोले, आरोपपत्र कांग्रेस कमेटी ने बनाया और उस पर सुक्खू का अधिकार है

मंडी – एक तरफ जहां प्रदेश कांग्रेस ने चार्जशीट सौंप कर सरकार को घेरने का प्रयास किया है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता वीरभद्र सिंह को अपनी ही पार्टी द्वारा लाई गई चार्जशीर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। शुक्रवार को मंडी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से पत्रकारों ने जब अनौपचारिक बातचीत में चार्जशीट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे चार्जशीट के बारे में जानकारी नहीं है। चार्जशीट प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सौंपी है और उस पर सुखविंदर सुक्खू का राज है। हालांकि उन्होंने भाजपा को एक साल की रैली पर जरूर कोसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मशाला रैली को बकवास कहते हुए उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में ऐसा कुछ नहीं किया है, जिससे वह पूर्व की सरकारों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा सकें । प्रदेश सरकार गलत बयानबाजी कर  जनता को गुमराह करने में लगी हुई है।  उन्होंने कहा कि एक वर्ष में हिमाचल के लिए सरकार कुछ विशेष नहीं कर सकी है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अपने निजी कार्य के चलते मंडी पहुंचे हुए थे। इस दौरान सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने उनसे मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री ने इससे पहले भीमाकाली मंदिर में माथा भी टेका।

हाइकमान चाहेगी, तो करूंगा विचार

वीरभद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने का मेरा व्यक्तिगत विचार नहीं है, लेकिन हाइकमान चाहेगी तो विचार करूंगा।

मोदी को सुनना समय बर्बाद करना

वीरभद्र सिंह ने कहा कि उनके पास प्रधानमंत्री का भाषण सुनने का व्यर्थ समय नहीं है और न ही उन्होंने इसे सुना है।

हमीरपुर से प्रत्याशी फाइनल नहीं

बिलासपुर— हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर वीरभद्र सिंह ने एक तरह से यू-टर्न ले लिया है। सुजानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा की वकालत की थी, लेकिन बिलासपुर में  उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक संसदीय सीट हमीरपुर से कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी फाइनल नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App