छठ घाट पर एक करोड़ से बनेगा भव्य सूर्य मंदिर

By: Dec 15th, 2018 12:05 am

बीबीएन—औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पूर्वांचल जन कल्याण सेवा समिति के सहयोग से प्रदेश का पहला सूर्य मंदिर बनने जा रहा है। इस मंदिर की खासियत यह है कि इसकी बनाबट कोणार्क मंदिर की तर्ज पर होगी। समिति के महासचिव परमहंस द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वांचल वासियों के सहयोग से हिमाचल हरियाणा सीमा पर बालद नदी घाट पर इस भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बद्दी में पूर्वांचल निवासियों की साठ हजार से अधिक जनसंख्या है जो यहां दो दशक से ज्यादा समय से उद्योग एवं व्यापार जगत के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। आरै बीबीएन के विकास में पूर्वांचल वासियों का बहुत बड़ा योगदान है। लेकिन उनकी आस्था का पर्व छठ पूजा के लिए सैकड़ों किलामीटर दूर उन्हें अपने घर पश्चिमी उतर प्रदेश अथवा बिहार में जाकर मनाया जाता था। इसीलिए सभी ने मिलकर जन कल्याण समिति का गठन किया और अपनी नेक कमाई में से हर महीने कुछ पैसा इकट्ठा करके मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया है। पूर्वांचल समिति के अध्यक्ष एवं दवा उद्योगपति सत्या पांडे ने बताया कि गुरुवार सांय शुभ मुहुर्त के अवसर पर नालागढ़ के एसडीएम प्रशान्त देष्टा एवं डीएसपी खजाना राम ने पूजा अर्चना कर सूर्य मंदिर की आधारशीला रखी। उन्होंने कहा कि यह मंदिर बिना किसी सरकारी मद्द के पूर्वांचल वासियों द्वारा जनसहयोग से बनाया जा रहा है। इस मंदिर पर एक करोड़ से अधिक खर्च आने का अनुमान है और अगले दो वर्षों में बन कर तैयारहो जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम प्रशांत देष्टा, डीएसपी खजाना राम, एसटीमोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चौधरी, महेंद्र चौधरी, समिति के अध्यक्ष सत्या पांडे, महासचिव परमहंस द्ववेदी, अमब्रीश, शैलेन्द्र शर्मा, अमरेन्द्र वर्मा, पिंटु सिंह, सरवन कुमार, सोनु, गुडडु पांडे, कपिल शर्मा, अरूण वर्मा आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App