छानबीन… डीआईजी पहुंचे अंब थाना

By: Dec 10th, 2018 12:05 am

अंब—अंब थाना के तहत संघनेई के रुकमद्दीन की मौत के मामले को लेकर डीआईजी उत्तरी रेंज अतुल फुलझले ने अंब थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंब पुलिस को हत्या के इस मामले को लेकर उचित निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों से इस मामले से संबंधित जानकारी भी हासिल की। वहीं, परिजनों के आरोप के आधार पर जांच के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि करीब एक सप्ताह पहले नकड़ोह में रुकमद्दीन घायल अवस्था में मिले थे। इन्हें बाद में उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था, लेकिन पीजीआई में इनकी मौत हो गई। इसके चलते पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर एक गिरफ्तारी भी की थी। परिजनों ने एक अन्य व्यक्ति पर भी इस हत्या के मामले में संलिप्त होने के आरोप लगाए थे। जोकि सेना में तैनात बताया जा रहा है। मसला बिगड़ता देख पुलिस उच्च अधिकारी भी मामले की जांच को पहुंचे, ताकि मामले की जांच पूरी हो सके। उधर, इस बारे में नार्थ जोन डीआईजी अतुल फुलझले ने बताया कि पुलिस को मामले की छानबीन के सख्त निर्देश दिए गए हैं। वहीं, इस बारे में डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने कहा कि डीआईजी अतुल फुलझले चंडीगढ़ से वापसी आते समय पुलिस थाना अंब में रुके थे। उन्होंने उक्त केस के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की और केस संबंधी विभिन्न पहलुओं पर पुलिस को उचित निर्देश भी दिए।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App