जयराम ने दी झंडूता को 15.16 करोड़ सौगात,प्रदेश का पहला बोर्डिंग स्कूल का हुआ उदघाटन

By: Dec 3rd, 2018 2:25 pm

जयराम ठाकुर ने अपने दौरे के दौरान झंडूता को करोड़ों की सौगात दी। सरकार बनने के बाद पहली बार यहां पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने 15 करोड़ के शिलान्यास और उदघाटन किएा। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के पहले अटल आदर्श शिक्षा योजना के तहत स्कूल का उदघाटन किया। इस स्कूल में बच्चों को आवासीय सुविधा मिलेगी। जयराम ठाकुर सोमवार सुबह करीब 11 30 सुनहानी हेलीपेड पर उतरे। जहां से सीधे बरठीं पहुंचे।जहां उन्होंने बरठीं में 6.27 करोड़ की लागत से बनने वाले 33 केवी विद्युत सब स्टेशन की आधारशिला रखी। वहीं उन्होंने 3.49 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली सरगल-कोटला-बरठीं वाटर सप्लाई स्कीम का शिलान्यास किया। जिसके बाद उन्होंने अटल आदर्श आवासीय शिक्षा योजना के तहत बरठीं में ही बोर्डिंग स्कूल का शुभारंभ कियो।
सीएम ने उसके बाद में 1.82 करोड़ लागत की तुंगड़ी-कुजैल-विजयपुर वाटर सप्लाई स्कीम की आधारशिला रखी।इसके बाद मुख्यमंत्री ने 1.62 करोड़ लागत के 40 मीटर स्पैन वाले बैहना से बाला-बैहनाब्राहमणा पुल का शिलान्यास किया।उसके बाद झंडूता में 1.96 करोड़ लागत से बनने वाले सर्कुलर रोड, मुख्यमंत्री लोक सदन योजना के तहत लोकसदन और एक करोड़ की लागत से बनने वाले स्किल डिवेल्पमेंट स्पोट्र्स टे्रनिंग सेंटर की आधारशीला रखी गई। आधारशिला रखेंगे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App