जर्मनी पर रोमांचक जीत से बेल्जियम सेमीफाइनल में

By: Dec 13th, 2018 8:06 pm

भुवनेश्वर-ओलंपिक रजत पदक विजेता और विश्व की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने पूर्व चैंपियन जर्मनी की कड़ी चुनौती पर गुरूवार को 2-1 से काबू पाते हुये हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।  यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गये इस क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जर्मनी ने 14वें मिनट के गोल से बढ़त बनाई। लेकिन बेल्जियम ने 18वें मिनट में बराबरी हासिल की और 50वें मिनट में मैच विजयी गोल दाग दिया। तेज़ गति से खेला गया यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और मैच के 50 मिनट तक दोनों ही टीमों के पास जीतने के मौके बने रहे।  बेल्जियम ने 50वें मिनट में बढ़त बनाने के बाद उसे अंतिम 10 मिनट तक बरकरार रखा। वर्ष 2002 और 2006 में खिताब जीत चुकी जर्मन टीम आखिरी बार 2010 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। लेकिन उसके बाद से उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है।  2016 के रियो ओलंपिक में रजत जीतने वाली बेल्जियम की टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। एक गोल से पिछड़ने के बाद बेल्जियम ने अपना जज्बा बनाये रखा और जर्मनी को हराकर दम लिया। डाइटर लिनेकोगेल ने 14वें मिनट में मैदानी गोल से जर्मनी को बढ़त दिलाई। बेल्जियम ने इसके चार मिनट बाद ही एलेक्जेंडर हैंडरिक्स के पेनल्टी कार्नर पर किये गये गोल से बराबरी हासिल कर ली।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App