जिंदा रहने के लिए ‘ओवैसी टैबलेट’ ले रहे राज ठाकरे

By: Dec 6th, 2018 12:03 am

हैदराबाद — चुनावी राज्य तेलंगाना में जीत के लिए दिन-रात चुनाव प्रचार कर रहे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के दंगों की साजिश वाले बयान पर पलटवार किया है। एआईएमआईएम   चीफ ने कहा कि मनसे नेता राज ठाकरे राजनीतिक रूप से खत्म हो चुके हैं और जिंदा रहने के ‘ओवैसी रूपी टैबलेट’ का सहारा ले रहे हैं। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि मैं समझता हूं कि मेरा नाम राजनीतिक रैलियों में आकर्षण का केंद्र बन गया है। हर कोई जो राजनीतिक रूप से महत्त्वहीन होता जा रहा है, वह यह सोच रहा है कि यह (ओवैसी का नाम लेना) उसका भाग्य फिर से बदल सकता है, लेकिन राजू को यह समझना होगा कि वह अब खत्म हो गए हैं। आप प्रवासियों के खिलाफ व्यापक हिंसा नहीं कर सकते हैं और यह सोचते हैं कि लोग आपको गंभीरतापूर्वक लेंगे। इसके बाद उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं राज ठाकरे से इतना ही कहूंगा कि आपका ग्राफ गिर रहा है। राज ठाकरे को लगता है कि असदुद्दीन ओवैसी उनके लिए टैबलेट हैं, जिससे हरारत आ जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App