जिंद बड़ी में जागरूकता कैंप

By: Dec 20th, 2018 12:02 am

श्रीआनंदपुर साहिब – तहसील श्रीआनंदपुर साहिब के अंतर्गत पड़ते गांव जिंद बड़ी में सहकारिता सभा जिंद बड़ी की ओर से जागरूकता कैंप लगाया गया। कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य 65वां सहकारिता दिवस मनाना था। इस मौके पर सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं शमशेर कौर की ओर से विभाग के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने लोगों को फसलों के अवशेषों को गलाने और नए-नए औजारों के साथ खेतीबाड़ी करने के लिए प्रेरित किया। वहीं इलाका निरीक्षक संजीव कुमार अगमपुर ने विभाग की स्कीमों के बारे में लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाने और जरूरी ट्रेनिंग के बारे में बताया। निरीक्षक जसवीर सिंह ने भाई कन्हैया सेवा स्कीम के बारे में अवगत करवाया। कमलजीत सिंह (नाबार्ड को-ऑर्डिनेटर) और सीबी रूपनगर के स्टाफ  ने बैंक की योजनाओं के बारे में बताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App