जीएसटी न भरने पर ट्रैवलर्स के दफ्तरों में छापा

By: Dec 17th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़  – एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट चंडीगढ़ ने जीएसटी न भरने को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह ट्रैवलर्स के दफ्तर में छापेमारी की। इन टैवलर्स के आफिस के साथ जहां पर यह बसें खड़ी होती हैं, वहां पर भी डिपार्टमेंट की टीमें पहुंची। सेक्टर 22, 34, 53 और कजहेड़ी पहुंची टीमों ने वहां से कंपनी के दस्तावेज और कम्प्यूटर्स को अपने कब्जे में ले लिया है। डिपार्टमेंट ने इस छापेमारी को लेकर नौ टीमों को गठन किया था। सेक्टर-43 बस स्टैंड के सामने कजहेड़ी पहुंची, टीमों ने वहां पर खड़ी बसों में छापेमारे और टिकट चैक किए। बता दें कि डिपार्टमेंट को जानकारी मिली थी कि यहां पर कंपनी की बसेें खड़ी कर यात्रियों को बैठाते हैं, लेकिन टैक्स नहीं जमा करा रहे। यहां डिपार्टमेंट की टीम को देखते ही हड़कंप मच गया। असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर आरके चौधरी ने बताया कि काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि यहां पर प्राइवेट कंपनियों की बसें यहां से सवारी बैठाती हैं। यह बसें दिल्ली, जयपुर, मनाली तक जाती हैं। बसें टैक्स नहीं जमा करा रही थीं।  बसों के संचालकों का कहना था कि वह मोहाली से सवारियां बैठाती हैं। इसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई तो मालूम चल कि यह चंडीगढ़ से ही सवारियां बैठाती हैं। टीमों ने इन कंपनियों के दस्तावेज और कम्प्यूटर्स कब्जे में लिए हैं। जांच के बाद इन पर टैक्स पैनल्टी लगाई जाएगी। एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमें ने प्राइवेट बस कंपनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डिपार्टमेंट की नौ टीमों ने इंडो कैनेडियन टूर एंड ट्रैवलर्स, जमीदारा ट्रैवल, कृष्णा ट्रैवेल, विजय ट्रैवल, मून लाइट ट्रैवल, हैरी ट्रैवल और स्वामी ट्रैवल पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की। इसके साथ ही इंडो कैनेडियन टूर एंड ट्रैवलर्स के 22, 34, 53 और कजहेड़ी स्थित ऑफिस पर भी रेड किया। टीमों ने यहां से सभी डिटेल  ले ली है। बता दें कि यह कंपनियां ऑन लाइन – मैन्यूल सीटें बुक कर करती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App