जीडीपी घटेगी-रुपए के लिए मुश्किल

By: Dec 8th, 2018 12:02 am

रेटिंग एजेंसी फिच ने भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जारी किया पूर्वानुमान

नई दिल्ली – लोकसभा चुनावों से पहले रेटिंग एजेंसी फिच ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया। ज्यादा लागत और ऋण उपलब्धता में कमी के चलते फिच ने अनुमान घटाया है। गुरुवार को जारी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में फिच ने कहा कि साल 2019-20 और 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर क्रमशः सात प्रतिशत और 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है। साथ ही एजेंसी का कहना है कि 2019 के अंत तक रुपया टूटकर 75 रुपए प्रति डालर तक कमजोर हो जाएगा। इस समय रुपया 71 रुपए/डालर के आसपास चल रहा है। बता दें कि वित्त वर्ष 2017-18 में देश की अर्थव्यवस्था 6.7 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ी थी। इससे पहले फिच ने सितंबर में वृद्धि दर के 7.8 प्रतिशत और जून में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। फिच का नया अनुमान चालू वित्त वर्ष के लिए आरबीआई के 7.4 प्रतिशत के अपने पहले लगाए गए अनुमान से काफी कम है। फिच ने कहा कि हमने जीडीपी आंकड़ों में अपेक्षा से कम तेजी, उच्च वित्तपोषण लागत और ऋण उपलब्धता में कमी के चलते अपने अनुमान को घटाया है। हमें लगता है कि मार्च 2019 में समाप्त वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहेगी। एजेंसी के मुताबिक जीडीपी वृद्धि दर 2019-20 में सात प्रतिशत और 2020-21 में 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है। फिच रेटिंग्स का अनुमान है कि 2019 के अंत तक रुपया टूटकर 75 रुपए प्रति डालर तक कमजोर हो जाएगा। फिच ने अपने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में कहा कि चालू खाते का घाटा बढ़ने तथा वैश्विक वित्त महंगा होने से रुपए में गिरावट आएगी।

बाजार धड़ाम

मुंबई — आर्थिक मंदी और चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी हुवावेई की मुख्य वित्तीय अधिकारी की गिरफ्तारी के कारण अमरीका-चीन संबंध में तनाव बढ़ने की चिंता में निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से विदेशी बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार भी गुरुवार को लुढ़क गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन की गिरावट में 572.28 अंक टूटकर 35312.13 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 181.75 अंक की गिरावट में 10601.15 अंक पर बंद हुआ।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App