जीत के बाद कोहली बोले- ईशांत, बुमराह और शमी की तिकड़ी पर गर्व

By: Dec 30th, 2018 1:32 pm

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को मेलबर्न टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया पर 137 रन की जीत के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. कोहली ने भारत के चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के बाद तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमें पता था कि ऑस्ट्रेलिया को परेशानी होगी (लक्ष्य का पीछा करने में) लेकिन हमारे गेंदबाजों को श्रेय जाता है, विशेषकर बुमराह को. इन तीनों तेज गेंदबाजों ने एक कैलेंडर ईयर में टीम के लिए तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड तोड़ा है, जो शानदार है.’

कोहली ने कहा, ‘जब वे साझेदारी में गेंदबाजी करते हैं, तो मैं निश्चित तौर पर गर्व महसूस करता हूं. कोई भी किसी अन्य को पीछे छोड़ने की कोशिश नहीं करता. हमारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट शानदार है और यही कारण है कि हम जीत रहे हैं. भारत के प्रथम श्रेणी ढांचे को श्रेय जाना चाहिए जो भारत में हमारे गेंदबाजों को चुनौती देता है और इससे उन्हें विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलती है.’

मेलबर्न में 37 साल का सूखा खत्म, भारत ने 137 रनों से जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट

बुमराह ने भी भारत के प्रथम श्रेणी ढांचे की तारीफ करते हुए कहा, ‘मेरा ध्यान हमेशा से प्रदर्शन में निरंतरता पर रहा है. हम कड़ी ट्रेनिंग करते हैं और हमें रणजी ट्रॉफी में काफी ओवर गेंदबाजी करने की आदत है, इसलिए शरीर इसके लिए तैयार रहता है. अब मेरा ध्यान अगले टेस्ट पर है.’ दक्षिण अफ्रीका में इस साल डेब्यू के बाद


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App