जूते पहन गोल्डन टेंपल गए जवान

By: Dec 9th, 2018 12:02 am

अमृतसर में बादल की सुरक्षा में तैनात एनएसजी से हुई चूक पर मचा हंगामा

अमृतसर – पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की सुरक्षा में तैनात एएसजी कमांडो ने श्री दरबार साहिब परिसर में बड़ी गलती कर दी। वे श्री दरबार साहिब के लंगर हॉल की ओर जूते पहन कर चले गए। इस दौरान उनके पास हथियार भी थे। इसका वीडियो वायरल होने पर हंगामा हो गया। वहां मौजूद लोगों ने इस पर आपत्ति की और उनको अंदर जाने से रोका। इसके बाद सारे कमांडो वहां से हट गए। बता दें, ये जवान श्री अकाल तख्त में सेवा करने आए प्रकाश सिंह बादल की सुरक्षा के लिए उनके साथ आए थे। बताया जाता है कि एनएसजी कमांडो जब लंगर भवन की ओर जा रहे थे तो उस समय प्रकाश सिंह बादल अन्य शिअद नेताओं के साथ वहां जूठे बर्तनों की सेवा (सफाई) कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, प्रकाश सिंह बादल के सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो जूता पहने और हथियार लिए ही श्री दरबार साहिब परिसर में आ गए। वे जूता पहने और हथियार लिए ही लंगर भवन की ओर जाने लगे। इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने उनको इस तरह देखा तो खलबली मच गई। श्रद्धालुओं ने इस पर आपत्ति जताई और इन जवानों को वहां से हटने को कहा। इसके बाद जवान वहां से हट गए।

पूर्व सीएम ने रखवाया क्षमा अखंड पाठ

प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल अमृतसर अकाली दल की ओर से श्री अकाल तख्त साहिब पर शुरू करवाई गई क्षमा अखंड पाठ साहिब की अरदास में शामिल हुए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरसीमरत कौर बादल भी मौजूइ थीं। श्री बादल से अरदास के बाद पत्रकारों ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि श्री अखंड पाठ के बाद मीडिया से मिलेंगे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App