झूठे केस पर अब फंसेंगी महिलाएं

By: Dec 2nd, 2018 12:03 am

सेक्सुअल हृसमेंट के आरोप सही नहीं हुए, तो कार्रवाई करेगी प्रदेश सरकार

 शिमला —सेक्सुअल हृसमेंट का झूठा केस करने वाली महिलाआें की अब खैर नहीं। शिक्षा विभाग में पहली बार ऐसे केस पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है, जिसने अपने पिं्रसीपल पर   झूठा केस किया।  जब जांच की गई तो केस झूठा निकला  है। अब प्रदेश सरकार ने इस महिला के केस को शिक्षा विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया है। गौर हो कि प्रदेश शिक्षा विभाग में ऐसा पहली बार ही हो रहा है, जब किसी महिला शिकायतकर्ता की झूठी कंप्लेेंट निकलने पर अब उसके खिलाफ ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाने वाली है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाने वाली है। गौर हो कि प्रदेश सरकार आजकल लंबित शिकायतों से परेशान है, जिसमें शिक्षा विभाग ने लगभग 50 छोटी शिकायतों की फाइल बंद भी कर दी है, लेकिन देखा जाए तो विभाग में  झूठी शिकायतें शिक्षा विभाग में  की महिलाआें की जो सामने आ रही थी उसकी फाइल को बिन आगामी कार्रवाई के अभी तक बंद कर दिया जा रहा था, जिसमें मात्र वार्निग दी जा रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और प्रदेश शिक्षा विभाग में जो भी मामलों में झूठे केस सामने आएंगे, उसमें उक्त महिलाआें के खिलाफ अनुशासात्मक कार्रवाई की जाएगी,  जिसे देखते हुए सोलन के के स में ये देखा गया है कि उक्त पिं्रसीपल के खिलाफ लगभग तीन बार जांच कर दी गई, लेकिन महिला की शिकायत झूठी निकली है। शिक्षा विभाग में हर वर्ष लगभग चालीस से पचास शिकायतें झूठी पाई जाती है। इस बारे में प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत कहते हैं कि झूठी शिकायतें करने वालों पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App