टोबा स्कूल के मेधावियों पर बरसे इनाम 

By: Dec 8th, 2018 12:05 am

बस्सी—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोबा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य  सुदर्शन कुमार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मंच का संचालन डीपी अशोक कुमार चौधरी ने किया। सर्वप्रथम स्कूल की छात्राओं द्वारा मातृ वंदना और सरस्वती वंदना कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा कविता ने गुरु महिमा का गुणगान किया गया, जिसे सुनकर स्कूल के अध्यापक  भाव विभोर हो गए। स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई लघु नाटिका बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के छात्र और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए संस्कृत कार्यक्रम हिंदी और पंजाबी गानों छात्रों ने जमकर धमाल मचाया। इसके अलावा पंजाबी भांगड़े की श्रोताओं ने खूब प्रशंसा की। इसके बाद फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, मैं फैन भगत सिंह दा जेहड़ा नई सी गुलामी करदां व तीन रंग नहीं लबने बीबा हुसन जवानी ते प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के अध्यापक पोरहू लाल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और विद्या खेल और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा खो-खो, कबड्डी में अंडर-14 व अंडर-19 मे गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया, जबकि पढ़ाई में अव्वल रहने वाले बच्चों को मोमेंटो वे मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने वाले छात्र विशाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार, गुरबख्श सिंह, बलबीर सिंह, सुरेंद्र शर्मा, गुरुदेव राम, पूर्व जिला परिषद सदस्य बाबा मनमोहन सिंह, अनिता महाजन, सुषमा देवी, अनुराधा शर्मा व पूजा देवी सहित अन्य मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App