ट्रक आपरेटरों की रोजी-रोटी पर संकट

By: Dec 31st, 2018 12:04 am

एक्सल लोड बढ़ाने को लेकर कंपनी के साथ गतिरोध जारी, सरकार-प्रशासन पर टिकी नजरें

जुखाला -अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्टरी में एक्सल लोड बढ़ाए जाने को लेकर सीमेंट कंपनी व ट्रक आपरेटरों के बीच उत्पन्न गतिरोध से आम ट्रक आपरेटरों की रोजी-रोटी के ऊपर एक बार फिर संकट आ गया है। यह बात ट्रक आपरेटर खारसी सभा से जुड़े कुलदीप ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से 12 टन लोड को लेकर हुए इस गतिरोध को दूर करने के लिए जिला प्रशासन की मध्यस्थता में कंपनी और ट्रक आपरेटरों के बीच में कई बैठकों का आयोजन किया गया, लेकिन हैरानी की बात है कि केंद्र सरकार द्वारा एक्सल लोड बढ़ाए जाने को लेकर की गई नोटिफिकेशन को सरकार और प्रशासन लागू नहीं करवा पा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रक आपरेटर कानून के तहत बढ़ाए गए भार को लागू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कंपनी बढ़ाए जाने वाले भार का किराया कम करने की बात करके ट्रक आपरेटरों का उत्पीड़न कर रही है। जब यहां पर जेपी सीमेंट कारखाना लगा था, तो यहां के लोगों ने जमीन, गहने और अन्य संपत्ति गिरवी रखकर अपनी रोजी-रोटी के लिए गाडि़यों डाली थी। तब जेपी सीमेंट कंपनी द्वारा ट्रक आपरेटरों का जमकर उत्पीड़न किया गया। उन्होंने कहा कि जून, 2017 में ट्रक आपरेटरों द्वारा आमरण अनशन पर बैठने के बाद अल्ट्राटेक कंपनी का आगाज बागा में हुआ। कंपनी द्वारा कारखाने से जुड़े हुए हजारों ट्रक आपरेटरों की सुख-समृद्धि एवं अच्छे दिनों को लेकर आश्वासन दिया, लेकिन आज दिन तक कंपनी इस पर खरा नहीं उतर पाई है। उन्होंने कहा कि बढ़ाए जाने वाले एक्सल लोड से कंपनी को कोई नुकसान नहीं हो रहा है, जो किराया कम करने की बात कर रही है। इसके बढ़ने से सड़क पर यातायात कम हो जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं मंे कमी होगी, सड़क पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी व प्रदूषण कम होगा। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इस गतिरोध को खत्म करने के लिए जल्द ही कंपनी प्रशासन को निर्देश दिए जाए, ताकि आम ट्रक आपरेटरों की रोजी-रोटी की रक्षा की जा सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App