डब्ल्यूएफपी की सहायता लाखों फिलिस्तीनियों के लिए नाकाफी

By: Dec 20th, 2018 12:52 pm

डब्ल्यूएफपी की सहायता लाखों फिलिस्तीनियों के लिए नाकाफी

न्यूयॉर्क- संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा है कि विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) की ओर से फिलिस्तीन को दी जा रही सहायता में कमी की वजह से 1,90,000 फिलिस्तीनियों पर विपरीत असर पड़ेगा। श्री दुजारिक ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डब्ल्यूएफपी की सहायता में कमी के कारण फिलिस्तीन के गाजा और वेस्ट बैंक क्षेत्रों में रहने वाले 1,93,000 गरीब लोगों पर विपरित प्रभाव पड़ेगा , हालांकि डब्ल्यूएफपी इस तथ्य काफी चिंतित भी है ।उन्होंने कहा कि एक जनवरी से वेस्ट बैंक में रहने वाले 27,000 लोग को आगे सहायता प्रदान नहीं की जा सकेगी और बाकी को डब्ल्यूएफपी को ओर से दी जाने वाली मासिक सहायता का 80 प्रतिशत ही प्रदान किया जा सकेगा। डब्ल्यूएफपी के अनुसार, फिलिस्तीन विशेषकर गाजा में रहने वाली लोगों की मानवीय स्थिति, लगातार बढ़ती खाद्य असुरक्षा का स्थिति वर्षों से बिगड़ती जा रही है। इसका सबसे बुरा प्रभाव यहां के गरीब समुदाय पर पड़ेगा जो प्रतिदिन औसतन एक डॉलर से भी कम में अपना जीवन यापन करता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App