डिपो में किया फेरबदल तो जनहित संगठन करेगा विरोध

By: Dec 2nd, 2018 12:05 am

चंबा —चंबा वेलफेयर एसोसिएशन ने सुल्तानपुर स्थित लकड़ी एवं कोयला डिपो को उदयपुर स्थानांतरित करने का विरोध किया है। उन्होंने वनमंत्री तथा प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि डिपो को सुल्तानपुर से उदयपुर स्थानांतरित न किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों के विरोध के बावजूद यदि डिपो को उदयपुर स्थानांतरित किया तो संगठन जनहित के मद्देनजर कड़े कदम उठाने से भी गुरेज नहीं करेगा। यहां जारी एक साझे बयान में एसोसिएशन के प्रधान आरके महाजन व महासचिव सुरेश कश्मीरी ने कहा है कि डिग्री कालेज चंबा के नए भवन के समीप वन निगम द्वारा स्थापित ईंधन की लकड़ी तथा कोयले के डिपो को उदयपुर स्थानांतरित किया जा रहा है, जो कि बिलकुल गलत है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में चंबा शहर तथा इसके साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों की सहूलियत के लिए सुल्तानपुर में इस डिपो को स्थापित किया गया था, लेकिन अब स्थानीय लोगों की सुविधा को नजरअंदाज करते हुए इस डिपो को उदयपुर में ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चंबा जनहित संगठन डिपो को स्थानांतरित करने की कवायद का कड़ा विरोध करता है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App