डिस्ट्रिक्ट जज इलेवन ने डीसी इलेवन रौंदा

By: Dec 10th, 2018 12:05 am

ऊना—इंदिरा स्टेडियम ऊना में रविवार को खेले गए क्रिकेट मैच में डिस्ट्रिक्ट जज इलेवन की टीम ने डीसी इलेवन की टीम पर एक तरफा जीत दर्ज की। मैत्रीपूर्ण मैच के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ संदेश दिया गया, ताकि लोग नशे से दूर रहें। हालांकि मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन डीसी इलेवन की टीम डिस्ट्रिक्ट जज इलवेन के सामने नहीं टिक पाई। डीसी इलवेन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसी इलेवन की टीम ने 137 रन के नाममात्र स्कोर पर ही ढेर हो गई। डीसी इलवेन की ओर से डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 58 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा बीडीओ राज कुमार ने भी 34 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर का आगे बढ़ाया, लेकिन उसके बावजूद भी पूरी टीम 137 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। उधर, दूसरी ओर डिस्ट्रिक्ट जज इलेवन की ओर ओर से गेंदबाजी करते हुए मेहता ने दो और साहिद ने एक विकेट हासिल किया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिस्ट्रिक्ट जज इलेवन की टीम ने 17.2 ओवर में ही 138 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। डिस्ट्रिक्ट जज इलवेन की ओर से राजेश ने 47, आर मेहूल ने 41 रन बनाए। उधर, डीसी इलेवन की ओर से अशोक ने एक विकेट हासिल किया। डिस्ट्रिक्ट जज इलेवन की टीम ने मात्र चार विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। इस समापन पर खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरित किए गए। मैच के लिए उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति को बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ दि मैच चुना गया। उधर, सेशन जज ऊना डीआर ठाकुर ने कहा कि इस मैच का उद्देश्य नशे के खिलाफ है। वहीं, कर्मचारी भी काम के बोझ में रहते हैं, इस तरह के आयोजन से कर्मचारियों का भी मानसिक दबाव कम होता है। वहीं,  इसके अलावा उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि मैच का उद्देश्य नशे के खिलाफ लोगों को संदेश देना है। इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कह चुके हैं कि नशा जड़ से खत्म करने के लिए समाज को भी आगे आना चाहिए। साथ ही लोगों को नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए सभी लोगों को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App