डीएईएसआई के लिए करें आवेदन

By: Dec 22nd, 2018 12:02 am

बिलासपुर में दूसरे बैच की 40 सीटों को होगी चयन प्रक्रिया

 बिलासपुर —कृषि आदान विक्रेताओं की क्षमता वृद्धि के लिए भारत सरकार द्वारा सुझाए गए डिप्लोमा-इन-एग्रीकल्चर एक्टेंशन सर्विस फॉर इनपुट डीलर्स (डीएईएसआई) का दूसरा बैच (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण) आतमा बिलासपुर में शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है। यह बैच राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद की देखरेख में चलेगा, जिसके लिए आतमा की ओर से पात्रों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयन प्रक्रिया पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर होगी। खास बात यह है कि यह कोर्स अब अनिवार्य कर दिया गया है। आतमा के डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. देशराज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद की देखरेख में बिलासपुर में दूसरा बैच शुरू किया जा रहा है। पिछले साल 40 लोगों के पहले बैच में 38 लोग पासआउट हुए हैं, जबकि दो ने बीच में ही छोड़ दिया है। इस साल भी 40 सीटें आरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में हर रविवार को इस कोर्स की कक्षाएं लगाई जाती हैं और इस सारे कार्य की देखरेख के लिए बाकायदा एक फैसिलिटेटर नियुक्त किया जाता है। देशराज शर्मा ने बताया कि प्रार्थी के पास कृषि आदान (बीज) पौध संरक्षण या उर्वरक विक्रेता का मान्य लाइसेंस तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास होनी अनिवार्य है और कोर्स अवधि 48 सप्ताह हर रविवार कोर्स फीस 20 हजार रुपए, पात्र व्यक्तियों के लिए भारत सरकार द्वारा 10 हजार रुपए का अनुदान है। इच्छुक पात्र कृषि आदान विक्रेता इस कोर्स में अपना स्थान सुनिश्चित करने हेतु निर्धारित प्रपत्र पर परियोजना निदेशक आतमा के कार्यालय में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की परियोजना निदेशक आतमा के नाम गिरवी 10 हजार रुपए की सादधि जमा रसीद रूपी जमानत के साथ आवेदन कर सकते हैं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App