‘दिव्य हिमाचल’ की रैली ने सिखाई सफाई

By: Dec 6th, 2018 12:10 am

पर्यटन नगरी मनाली में प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ने कोने-कोने से उठाई गंदगी

कुल्लू/मनाली—जिला कुल्लू की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में निकाली गई ‘दिव्य हिमाचल’ की स्वच्छता रैली में भाग लेकर इस अभियान को स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने प्रेरणा स्रोत बताया। वहीं, बच्चों ने कहा कि इस स्वच्छता रैली से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। वहीं, बच्चे यह प्रेरणा लेकर घर चले गए कि वे अपने घर नहीं, बल्कि आस-पड़ोस में भी स्वच्छता की अलख जगाने में पीछे नहीं हटेंगे। ये विचार बच्चों ने ‘दिव्य हिमाचल’ की टीम के समक्ष भी रखे। बच्चे तब गदगद हुए, जब कार्यक्रम में  बतौर मुख्यातिथि उपस्थित वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सहित उनकी धर्मपत्नी और मनाली के एसडीएम ने सिविल अस्पताल मनाली के साथ लगते मैदान में स्वच्छता को कायम रखने के लिए बडे़-बडे़ झाडू उठाए। मंत्री मैदान में स्वच्छता का संदेश देने के लिए कुछ देर झाडू लगाते रहे और स्कूली छात्र-छात्राएं उनको देखकर कूड़े-कचरे को ठिकाने लगाते हुए मनुरंगशाला की तरफ निकल पड़े। मनाली के बच्चों ने इस दौरान यह संकल्प लिया कि वे अपने जीवन में घर, गांव और पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे। बता दें कि परिवहन, वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने इस दौरान स्वच्छता की शपथ दिलाई। इससे पहले एसी सोहन कुल्लू सिटी फुटबाल टीम  के मालिक एवं समाजसेवी सुभाष शर्मा के साथ-साथ ‘दिव्य हिमाचल’ टीम ने मुख्यातिथि का कुल्लवी परंपरा और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। ‘दिव्य हिमाचल’ का यह कारवां सिविल अस्पताल मनाली से मनुरंगशाला की तरफ बढ़ा तो पर्यटक भी इस कारवें को देखकर प्रसन्न हुए। इस दौरान समाजसेवा में अहम योगदान देने वाले समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया। वहीं, ‘दिव्य हिमाचल’ की ओर से वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में अपने भाषण में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के साथ अन्य सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

स्वच्छता रैली के दौरान इन्होंने बढ़ाई शोभा

स्वच्छता रैली के दौरान वन मंत्री की धर्मपत्नी रजनी ठाकुर, एसडीएम मनाली रमन घरसंगी, होटलियर्ज एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष अनूप ठाकुर, डीएफओ कुल्लू नीरज चड्डा, डीएसपी मनाली शेर सिंह, सीएमओ कुल्लू डा. सुशील चंद्र शर्मा, डीपीआरओ कुल्लू शेर सिंह शर्मा, एनएचपीसी के अधिकारी, बीडीओ नग्गर, नगर परिषद मनाली की अध्यक्ष शबनम तनवर, उपाध्यक्ष जोगिंद्र पाल, पार्षद चमन कपूर, पार्षद अनिता सूद, पार्षद मनोज लारजे, पार्षद मीना ठाकुर, भाजपा आईटी सैल कुल्लू-लाहुल-स्पीति के प्रभारी एवं पार्षद कुल्लू तरुण विमल, प्राइड ऑफ नेशन के अध्यक्ष विक्की बावा, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डा. जितेंद्र एवं सदस्य रूप सिंह ठाकुर, वोल्वो एसोसिएशन की प्रधान लाजवंती शर्मा, ऑटो यूनियन के प्रधान मोती राम, गायत्री महिला मंडल, थापा महिला मंडल, मनाली दाणा बाजार महिला मंडल, इंटरनेशनल प्रेस क्लव के अध्यक्ष नितिन शर्मा, सदस्य, ओल्ड मनाली पंचायत प्रधान मोनिका, प्रीणी पंचायत प्रधान शिव दयाल, पलचान पंचायत प्रधान सुंदर ठाकुर, हेमराज मेहरा, पूर्व मनाली टैक्सी यूनियन के प्रधान राजकुमार डोगरा, मनचंदा विल्डर की जीएम अनुपम नेगी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं सदस्य, खांपा सामुदाय, सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनाली के छात्र-छात्राओं समेत अध्यापकों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग शिक्षक भी मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App